रेल व पुलिस मिलकर रोकेंगे बाल तस्करी
आसनसोल । बाल तस्करी रोकने के लिए पुलिस व रेल ने मिलकर काम करने का फैसला किया है। एक दूसरे से सूचना साझा कर बाल तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश शुरू हुई है। आसनसोल साउथ थाना के सब इंस्पेक्टर बुद्धदेव गायन ने शनिवार को महिला अधिकारियों को लेकर आरपीएफ चाइल्डलाइन व आरपीएफ की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी शुभ्रा दे के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य आरपीएफ व स्थानीय पुलिस बेहतर तालमेल के साथ बाल तस्करी पर लगाम लगाना था। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की तस्करी ट्रेन में हो रही या कहीं से ले जाया जा रहा है तो तत्काल इसकी जानकारी जिससे एक दूसरे से साझा करनी होगी। ताकि बच्चे को तस्करी से बचाया जा सके। लोकल पुलिस के पास कोई जानकारी है तो आरपीएफ से सूचना साझा करें तो मिलकर काम कर सकेंगे। कई बार नाबालिग बच्चियों को फुसला कर ले जाया जाता है, इन बच्चियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए भी दोनों विभाग मिलकर काम करने पर सहमति जतायी।