स्कूल के विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन पर ढाकेश्वरी वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को कराया भोजन
आसनसोल । शिल्पांचल के आसनसोल की एक विख्यात स्कूल की शिक्षिका ने ढाकेश्वरी वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को दोपहर का भोजन करवाया। दरअसल इस बार बोर्ड परीक्षा में इस स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी खुशी में इस स्कूल की शिक्षिका ने वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को दोपहर का भोजन करवाया। उन्होंने कहा कि बड़ों का आशीर्वाद बच्चों को आगे बढ़ने में सहायक होता है। यही वजह है कि उन्होंने यह पहल की। उन्होंने कहा कि वह अपने स्कूल के विद्यार्थियों को यह संदेश देना चाहती हैं कि वह भी बुजुर्गों की सेवा करें उनका सम्मान करें और हमेशा उनका ख्याल रखें। इस मौके पर इंद्राणी सरकार, जयदीप सेन गुप्ता आदि उपस्थित थे।