सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना में जब्त वाहन में लगी भीषण आग
सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना में एक गाड़ी में आग लग गयी। सबसे पहले एक गारुई में आग लगी। वहां से आग तेजी से एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी आग में फैल गई। उसी समय दमकल की 3 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने के कारणों की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। देखते ही देखते आग फैल गई और इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि दमकल की गाड़ी ने स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया है। कुछ दिन पहले सीसीआर ब्रिज के पास एयरपोर्ट के रास्ते में बेलघरिया एक्सप्रेस-वे पर बालू ले जा रहे ट्रक में आग लग गई थी। बर्दवान से राजारहाट जा रहे रास्ते में सुबह करीब आठ बजे एक चलती ट्रक में आग लग गई। चालक और खलासी कूद कर बच गए। मौके पर मौजूद दमकल। इससे एयरपोर्ट जाने वाले बेलघरिया एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम लग गया। भीड़भाड़ वाली सड़क पर अचानक एक ट्रक में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।