साइबर क्राइम के तीन आरोपितों को न्यायिक हिरासत
आसनसोल । अभी कुछ दिन पहले ही कुल्टी स्थित बंधन बैंक के पास से कुल्टी थाना पुलिस ने तीन साइबर क्राइम के आरोपितों को पकड़कर उन्हें रिमांड पर लिया था। गिरफ्तार होने वालों का नाम करण रुइदास, बादल रुइदास तथा लक्ष्मण रुइदास बताया गया था। रिमांड की समाप्ति पर उन्हें शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इन आरोपियों के स्तर से साइबर क्राइम से जुड़े कई अहम जानकारियां हासिल की है।
विवाहिता पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । रानीगंज के शिशु बागान इलाके में एक विवाहिता पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उसपर जानलेवा हमला करने से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर रानीगंज थाना पुलिस ने रानीगंज के शिशु बागान इलाके में छापामारी अभियान चलाकर सुजय भगत नामक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अवैध कोयला के साथ गिरफ्तार आरोपित को जेल
आसनसोल । बीते कुछ दिन पहले बाराबनी थाना पुलिस ने अपने इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध कोयला समेत अनंत मंडल नामक एक व्यक्ति को धर दबोचा था। उक्त वाहन में लदे कोयले को जब्त कर उस आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड की समाप्ति पर उसे शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन पर लदी कोयला एनएच दो के माध्यम से कहीं जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया और उक्त वाहन समेत एक व्यक्ति को धर दबोचा।