भाजपा मंडल 4 की तरफ से कल्याणपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर में भाजपा मंडल 4 की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में बर्नपुर ब्लड डोनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से किया गया। शिविर का उदघाटन रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, भाजपा नेता पीयूष कांति गोस्वामी, कार्तिक दास, विवेकानंद भट्टाचार्य, अंशुमान सामंता, झूमा दत्ता, अभिजीत राय सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर पीयूष कांति गोस्वामी ने कहा कि शिल्पांचल में रक्त की कमी को दूर करने के लिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में जिस तरह से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उससे वह बेहद खुश हैं और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।उन्होंने सभी से आगे आकर रक्तदान करने का आग्रह किया।