आसनसोल । वरिष्ठ अधिवक्ता नंद बिहारी यादव ने आसनसोल उत्तर थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनका कहना है कि 30 जुलाई कि रात को उनके घर से 5 मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई की रात को वह सोने गए जब अगले दिन सुबह 4 बजे उठे और अपना फोन तलाशने लगे तो उनको फोन नहीं मिला। उन्होंने पूरे घर में फोन की तलाश की। अपनी पत्नी से पूछा लेकिन फोन कहीं नहीं मिला। बाद में पता चला कि सिर्फ उनका ही फोन नहीं उनकी पत्नी का फोन भी चोरी हो गया है । इतना ही नहीं उनकी बेटी और भतीजे कभी फोन भी गायब थे । इसके साथ ही 6000 भी गायब हो गए। उन्होंने आसनसोल उत्तर थाना के अधिकारियों से अपील की कि जल्दी अपराधियों को पकड़ा जाए और मोबाइल फोन बरामद किया जाए।