बढती महंगाई के खिलाफ आसनसोल में कांग्रेस और युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस की ओर से रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे अस्वाभाविक उछाल के विरोध में आसनसोल कोर्ट घंटा घर के सामने एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी संगठनों के निजीकरण का भी कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुंका। सभी ने केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों को ही इस महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया। इस मौके पर सौविक मुखर्जी, एसएम मुस्तफा, इंद्राणी मिश्रा, तापती मुखर्जी, गौरव राय, परवाज खान, रूपोजोति मित्र, मामून रशीद, अनिक चकलादार,
कौस्ताब बनर्जी, अमित चक्रवर्ती, अनिल चक्रवर्ती, राजू दत्त सहित तमाम स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।