एक लड़की की मोबाइल छीनकर मोटरसाइकिल सवार फरार
आसनसोल। शुक्रवार देर रात उषाग्राम के ग्रिन प्लैस होटल के सामने एक लड़की से स्नेचरों ने मोबाईल छिनकर फरार हो गये। लड़की के हल्ला चिल्ला करने से वहां मौजूद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। इसके बाद स्थानीय सोमनाथ तिवारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन करना शुरु कर दी। वहीं स्थानीय सोमनाथ तिवारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने पुलिस को घटना स्थल पर जल्द पहुंचने की बात कहीं तो पुलिस ने
कहा कि उनके पास थाने में पुलिस वैन नहीं है। सभी पेट्रोलिंग के लिए बाहर गयी है। स्थानीय लोगों का कहना कि इस तरह के वाकया उक्त जगह पर लगातार हो रहीं है। एक ही दिन में 30 मिनट के भीतर तीसरी बार एैसी घटना हुई है। लेकिन पुलिस के कान में जू तक नहीं रेंग रहा है। लोगों को कहना है कि जब भी पुलिस थाने मोबाईल छिन्नतई की रिपोर्ट लिखाने जाते है तो पुलिस उनको मिसिंग की डायरी करने के लिए कहती है। हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों से ये सभी आरोपों को गलत ठहराया है और मोबाईल रिकवरी कर लोगों के हवाले करने की बात भी कही।