काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार हुआ स्वागत
एयरपोर्ट के बाहर भाजपा नेता का लगा रहा जमावड़ा सांसद से लेकर विधायक अंडाल । अंडल एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल देखकर स्वागत किया। राजनाथ सिंह अंडाल एयरपोर्ट से हेलीपैड के द्वारा बोलपुर के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर सांसद सुमित्रा खां, लॉकेट चटर्जी एसएस अहुवालिया, विधायक लक्ष्मण चंद्र घोराई, डॉ अजय पोद्दार, जिलाधक्ष दिलीप दे, पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार के अलावा अनेक नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर सांसद सुमित्र खां ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में बम बनाने का कारखाना चल रहा है। घर-घर में हथियार मिल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कानूनी तरीके से नौकरी में भ्रष्टाचार कर रही है। इस मौके पर आगामी दिन होने वाले पंचायत चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से सभी पंचायत सीटों पर कैंडिडेट दिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस की ओर से इलाके में भय का माहौल बनाया जा रहा है। इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है। इस दौरान बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी की जमानत अर्जी खारिज होने के विषय में पूछने पर इन्होंने कहा कि इस दौरान उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के द्वारा जबरन उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। जबकि कंबल वितरण एक महान कार्य है। वह कार्य किया जा रहा था। इस कारण कोई घटना घटती है। इसमें किसी को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। इस मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप दे ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री यहां आए हैं।हम लोग सांगठनिक बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही भ्रष्टाचार एवं जगह जगह पर बम विस्फोट होने की घटना के विषय में अवगत कराएंगे और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श की जाएगी।