काली पहाड़ी में बने बस टर्मिनस को चालू नहीं करने पर जितेंद्र तिवारी ने निगम को लिया आड़े हाथ
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने गुरुवार एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने आसनसोल नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके स्थित जो सिद्धू कानू मुर्मू एसबीएसटीसी बस टर्मिनल बनाया गया था। आसनसोल नगर निगम द्वारा उसका व्यवहार न किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह से इस बस टर्मिनस को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इसकी सिर्फ एक ही वजह है क्योंकि इस टर्मिनस को उनके कार्यकाल के दौरान बनाया गया था यही वजह है कि आसनसोल नगर निगम के वर्तमान पदाधिकारी इसका व्यवहार नहीं करना चाहते है।