सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को गुलाब फूल, पेन और पेयजल बोतल दे कर किया प्रोत्साहित
सालानपुर । राज्य में गुरुवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गई है। माध्यमिक परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कोई असुविधा न हो इसके लिए आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी बिधायक बिधान उपाध्याय के निर्देशन में ब्लॉक के सभी माध्यमिक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में परीक्षा केंद्रों में विशेष कैम्प लगा कर विद्यार्थियों को पेन, गुलाब फूल और पेयजल बोतल दे कर प्रोत्साहित किया गया। वहीं कई क्षेत्रों से परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए ऑटो की भी व्यवस्था की गई। माध्यमिक परीक्षा में ब्लॉक के 12 स्कूलों से 921 परीक्षार्थियों के लिए सालानपुर और चित्तरंजन के 6 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। भोला सिंह ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी है। अत: बाराबनी विधायक एवं मेयर बिधान उपाध्याय, युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशानुसार माध्यमिक परीक्षार्थियों को उत्साहवर्धन के लिए पेन, पानी की बोतल और गुलाब फूल दिया गया। साथ ही छात्र छात्राओं के लिए ब्लॉक के प्रत्येक परीक्षा केंद्र में वाहनों की व्यवस्था की गई है, सुविधा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के सामने तृणमूल कांग्रेस द्वारा सहायता केंद्र बनाया गया है। इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान सहित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता और छात्र नेता मौजूद थे।