हाथी के हमले से माध्यमिक के छात्र की मौत के बाद वन विभाग ने रानीगंज के ग्रामीणों को दी चेतावनी
रानीगंज । हाथी के हमले में एक माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत के बाद से ही माध्यमिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद से हाथियों के उत्पात वाले इलाकों में वन विभाग के कर्मचारी माइक्रोफोन के माध्यम से सभी छात्रों और ग्रामीणों को सचेत कर रहे हैं। रानीगंज में लंबे समय से हाथियों के हमले की समस्या देखने को मिल रही है। दामोदर नदी के किनारे कई गांवों में हाथियों के झुंड, विशेष रूप से बांकुड़ा रेंज के हाथियों के झुंड इन क्षेत्रों में लगभग हर साल आते हैं। विशेष रूप से बल्लभपुर, नूपुर बेलुनिया आगरा सहित कुछ क्षेत्रों में ये हाथी खेतों की फसलों को नष्ट कर देते हैं और घरों में तोड़फोड़ करते है। वे एक-एक करके खेतों की फसलों को नष्ट कर देते हैं। इस बार भी बांकुरा रेंज से हाथियों के जत्थे के आने की खबर मिलते ही वन विभाग ने रानीगंज के इन इलाकों में ग्रामीणों को आगाह किया। साथ ही अलग-अलग हिस्सों में हाथियों को भगाने के लिए कई इलाकों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। जलपाईगुड़ी में हाथियों के हमले में माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस घटना के बाद वह विशेष उपाय कर रहे हैं कि जिन इलाकों में हाथियों का प्रकोप है। वहां के परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं जा सकें। गौरतलब हो कि रानीगंज के कई हिस्सों में इस बार परीक्षार्थियों तक पहुंचने के लिए हाथियों के कॉरिडोर वाले इलाकों और परीक्षा केंद्रों तक परिवहन की सुविधा नहीं होने वाले इलाकों में मुफ्त बसों की व्यवस्था की गई है। साथ ही पचास स्तरीय सदस्यों से लेकर पुलिस प्रशासन तक सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान कर रहे है।