घर पर एडमिट कार्ड छोड़ कर परीक्षा केंद्र पर पहुंची छात्रा, सिविक वोलेंटियर की मदद से छात्रा ने दी परीक्षा
आसनसोल । बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के दोमोहानी से माध्यमिक परीक्षा देने आसनसोल के कल्ला हरिपद हाई स्कुल में पहुंची नीलूफा खातून नामक छात्रा के पैरों तले उस समय जमीन खिसक गई। जब परीक्षा केंद्र आने के बाद उसे पता चला कि जल्दबाजी में वह अपना एडमिट कार्ड ही घर मे भूलकर आ गई है। उसको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने में उसे प्रवेश करने नहीं दिया गया। जिसे देख वहां अपनी ड्यूटी कर रहे शनि पासवान नामक नॉर्थ थाना के एक सिविक वोलेंटियर अपनी डिउटी छोड़कर आगे आया। उस छात्रा को अपनी मोटरसाईकल पर बैठाकर 5 किलोमीटर दूर बाराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी में स्थित उसके घर ले गया। घर से एडमिट कार्ड लेकर उस छात्रा को दोबारा सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया। नौर्थ थाना के सिविक वोलेंटियर के इस कार्य की सभी पुलिस कर्मियों, छात्रों तथा अभिभावकों ने मुक्तकंठ से सराहा। इनका कहना है कि सिविक वालेंटियर के इस कदम से छात्रा का एक साल बच गया।