विवाह संबंध के कारण युवक युवती ने की एक साथ आत्महत्या
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर के खोट्टाडीही इलाके में सुबह सात बजे रहस्यमय ढंग से लटके विवाहित प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना पांडवेश्वर के खोट्टादिही गांव के पास जंगल में हुई। मौके पर पहुंची पंडावेश्वर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार दोनों मृतक जोड़ों के बीच प्रेम संबंध था। मृत युवती की मां मुटी कोर ने कहा कि उनकी बेटी एक बच्चे के साथ विधवा थी, जबकि जिस युवक के साथ उसकी बेटी के प्रेम संबंध था, वह भी शादीशुदा था। स्थानीय निवासी अनिल मंडल व बिष्णुदेव भंडारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि खोटाडीही गांव के पास जंगल में दो शव लटके हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दो ने जंगल में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन असल सच्चाई पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी। हालांकि पंडावेश्वर थाना की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस आत्महत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं है। स्थानीय निवासी और मृतका के परिजनों ने दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की है। मृत युवक का नाम प्रशांत रुइदास (27) और युवती का नाम सरवानी कोल (24) है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों मृतक प्रेमियों के बच्चे हैं।