निगम के 10 बोरो चैयरमैन की घोषणा, 27 को चुनाव
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक सभागार मुखोमुखी में मेयर बिधान उपाध्याय की अध्यक्षता में टीएमसी के सभी पार्षदों को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में 27 तारीख को होने वाले बोरो चैयरमैन चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक बोरो चैयरमैन के नाम की घोषणा की गई। काफी देर तक चली बैठक के उपरांत मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि बैठक में 27 तारीख को होने वाले बोरो चेयरमैन चुनाव के लिए नामों की घोषणा की गई। एक नंबर बोरो से शेख शानदार, दो नंबर बोरो से मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन, तीन नंबर बोरो से उत्पल सिन्हा, चार नंबर बोरो से राजेश तिवारी, पांच नंबर बोरों में अनिर्बान दास, छह नंबर से डॉ. देवाशीष सरकार, सात नंबर से शिवानंद बाउरी, आठ नंबर से रवि लाल टूडू, 9 नंबर से चैतन्य माजी और 10 नंबर से शताब्दी भंडारी के नाम घोषणा हुई। बिधान उपाध्याय ने कहा कि बैठक में इन नामों की घोषणा की गई। टीएमसी के सभी पार्षदों को हिदायत दी गई कि चुनाव के दिन मौजूद रहे। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमूल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, इंद्रानी मिश्रा, दिवेन्दु भगत, मानस दास सहित तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे।