जितेंद्र तिवारी के घर के बाहर पहुंची पुलिस, ताला लगा होने के कारण लौटी पुलिस
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार में पार्षद चैताली तिवारी के द्वारा शिव चर्चा और कंबल बांटने के कार्यक्रम में हुई दो महिला और एक किशोरी की मौत हो गई थी। इस मामले में अग्रिम जमानत की याचिका रद्द होने के बाद जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी भाजपा पार्षद चैताली तिवारी के आवास पर पुलिस पहुंची। लेकिन घर पर ताला लगा हुआ था। उल्लेखनीय है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान हुए भगदड़ में तीन की मौत के मामले में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी भाजपा पार्षद चैताली तिवारी समेत चार आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। गुरुवार को जस्टिस देबांशु बसाक और मो. शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने जितेंद्र तिवारी और चैताली तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इस घटना में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें से छह को हाल ही में उच्च न्यायालय ने 62 दिन जेल में बिताने के बाद सशर्त जमानत दी थी। गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2022 को आसनसोल उत्तर थाना के रामकृष्ण डंगाल में शिवचर्चा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें राज्य प्रतिपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी उपस्थित थे। सुवेंदु अधिकारी ने कुछ कंबल बांटे और समारोह से निकल गए। इसके बाद कंबल लेने के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई।