बाराती जा रही स्कार्पियो आसनसोल में दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
आसनसोल । धनबाद से पानागढ़ जा रही बाराती वाला स्कार्पियो आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत एनएच 2 पर कल्ला मोड़ से कुछ दूरी के पास बीते सोमवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल लायी। चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं दुर्घटना में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतकों की पहचान धनबाद निवासी अनिल पांडेय और संतोष विश्वकर्मा के रूप में हुई है।