रोज बुड कोचिंग की ओर से 130 जरूरतमंदों को दिया गया कंबल
दुर्गापुर । दुर्गापुर में रोज बुड कोचिंग की ओर से एक कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को कंबल और भोजन का पैकेट दिया गया। मौके पर अतिथियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दुर्गापुर के पूर्व मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि संस्था कोचिंग के साथ सामाजिक कार्य करता है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। वहीं डीएसपी अस्पताल के सहायक महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष फिजियोथैरेप तपन बाध्यकर ने कहा कि ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया। उन्होंने कहा आज कल बहुत ही कम लोग सामाजिक कार्य करते है। वहीं देखा जाता है कि बहुत लोग जन्म दिन और अन्य कार्य में हजारों रुपया फिजूल खर्च करते हैं। संस्था की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा इसे देखकर समाज के लोगों में सिख लेनी चाहिए। मौके पर 130 लोगों को कंबल दिया गया। साथ में मिठाई और भोजन का पैकेट दिया गया। मिठू चक्रवर्ती और शांतनु चक्रवर्ती के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी पूर्व शिक्षिका शिप्रा राय, प्रसून चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।