आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला वन विभाग, दक्षिण पूर्व सर्कल की ओर से वन क्षेत्र में वन एवं वन जीवों के सुरक्षा और तस्करी रोकने के उद्देश्य से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। बसंत ऋतु के दौरान वन क्षेत्र में आमतौर पर छोटी से भी गलती से जंगलों में आग लग जाती है जो बहुत भयावाह हो जाता है, जिसमें वन एवं वन जीवों को बहुत नुकसान पहुंचती है। साथ ही वन क्षेत्र में खास कर नदी एवं जलाशय क्षेत्र में बसंत ऋतु के दौरान बाहर क्षेत्रों से पक्षियों का आना होता है, इस दौरान क्षेत्र के शिकारियों द्वारा शिकार और तस्करी न किया जा सके। इसलिए वन दुर्गापुर, आसनसोल और उखड़ा रेंज क्षेत्रों के सभी वन विभाग की ओर से रानीगंज, बाराबनी रुणाकुड़ा, मैथन, चित्तरंजन समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच अभियान के दौरान वन क्षेत्र में प्रवेश से पहले वाहन एवं लोगों की तलाशी ली गई। मौके पर खास कर, लोगों को माचिस समेत किसी भी जलनशील पदार्थ को लेकर जाने से रोका जा रहा। जिससे वन क्षेत्र में आग न लगे। साथ ही वन क्षेत्रों से किसी भी वन जीवों की तस्करी न कि जाये इसके लिये वाहनों की जांच की जा रही है।