कांग्रेस प्रवक्ता की गिरफ्तारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का पथावरोध
कुल्टी । कांग्रेस प्रवक्ता और युवा कांग्रेस नेता तथा प्रवक्ता कौस्तव बागची को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में शनिवार पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बराकर में पथावरोध किया। इनका सवाल था कि कौस्तव को किस गुनाह के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने सिर्फ टीएमसी के ही एक पूर्व विधायक द्वारा लिखी गई किताब को पढ़ा है अगर किताब पढ़ना गुनाह है तो जिन्होंने उस किताब को लिखा है उनको गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कौस्तव बागची को गिरफ्तार करने से साफ पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। इनका सवाल था कि जब 2013 में पूर्व टीएमसी विधायक दीपक घोष ने यह किताब लिखी थी। तब उनको गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उस किताब से दो चार लाईन पढ़ने पर जिस तरह से कौस्तव बागची को गिरफतार किया गया। उससे साफ जाहिर है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है। मौके पर उपाध्यक्ष रबी यादव, बबन लायक, मनीष बर्णवाल, पलास बर्णवाल, संदीप सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काजल दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे।