मुक्ति मार्ग संस्था ने बागबंदी गौशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह
आसनसोल । बागबंदी गौशाला में रविवार की रात मुक्ति मार्ग संस्था की ओर से होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। मौके पर हरिनाम कीर्तन एवं श्याम मंदिर के सदस्यों द्वारा ढब का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी खासी उपस्थिति देखी गई। मौके पर स्वादिष्ट नाश्ता एवं प्रसाद के रूप में भंडारे का व्यवस्था किया गया था। लोगों ने प्रसाद का भरपूर आनंद उठाया। इस मौके पर मुक्ति मार्ग के पुनीत संतोरिया ने कहा कि जैसे कि हम सभी जानते हैं कि होली हमारा प्रमुख पर्व है, जिससे हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन संपूर्ण भारत में मनाया जाता है। इस पर्व का वर्णन न सिर्फ हिन्दू शास्त्रों और पुराणों में किया गया है, बल्कि इतिहासकाल से ही हम सभी होली के पर्व को मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली को भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह से मनाते हैं। भाईचारे, प्रेम, सोहार्द के इस पर्व को हम सभी को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए। होली के पर्व की गरिमा को बचाने की कोशिश करनी चाहिए और इसके सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को लेकर जागरूक होना चाहिए। मौके पर मुक्ति मार्ग के गुरुजी रतनलाल प्रभाकर, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, निर्मल बजाज, सज्जन जालुका, विनोद केडिया के बड़े पुत्र विशाल केडिया सह पत्नी, टुनटुन गाडिया, पिंटू शर्मा, विमल जालान, हेमंत साव, दीपू साव, रघुनाथ प्रसाद, राज कुमार, संतोरिया परिवार, श्याम मंदिर परिवार सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।