स्थानीय युवकों की रोजगार की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन
सालानपुर । बाराबनी बीजेपी युवा मोर्चा ने रविवार सालानपुर ईसीएल अंतर्गत बनजेमिहारी कोलियारी में खनन का कार्य कर रहे ठेका कंपनी(डेको) में स्थानीय युवकों को रोजगार देने की मांग करते हुए करीब 1 घंटे तक डेको कंपनी के कैम के सामने धरना प्रदर्शन किया। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के संग देन्दुआ से बनजेमिहारी कोलियारी तक रैली निकाल कर कोलियरी में खनन का कार्य कर रही ठेका कंपनी में स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मांग को लेकर डेको कंपनी के साइट इंचार्ज मुकेश यादव को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान पूरे क्षेत्र में भारी सुरक्षा रखी गई, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे। किसी भी प्रस्तिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। साथ ही ईसीएल सुरक्षा अधिकारियों समेत सीआईएसएफ की टीम भी मौके पर उपस्थित थे। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डेको कंपनी में तृणमूल कांग्रेस के नेताओ द्वारा भेजे गये। सूची के अनुसार नोकरी दिया गया है। भाजपा समर्थक एवं स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन नहीं मिला। प्रदर्शन में मौजूद भाजपा के जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मुखर्जी ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के कुछ नेता रुपये लेकर बेरोजगार युवकों को बिना किसी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जा रही है। कई योग्य स्थानीय युवक बेरोजगार बैठे है और सत्ता पक्ष द्वारा दी गई। सूची के आधार पर यहां नोकरी दी जा रही है। मौके पर कार्य कर रही डेको कंपनी से हमारी सिर्फ इतनी मांग है कि आप योग्यता के आधार पर स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार दे। किसी के द्वारा दी गई सूची के आधार पर न दें। आज इसी विषय को लेकर हमने प्रदर्शन किया है, जिसके बाद डेको कंपनी के साइट इंचार्ज को हमने मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ने हमें आश्वासन दिया है कि 10 दिनों के अंदर वह मामले को लेकर बैठक करेंगे। साथ ही कंपनी के उच्च अधिकारियों को भी जानकारी देंगे। वहीं भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए स्थानीय तृणमूल नेता शशिभूषण पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेता यहां बाहर से आकर झूठ फैला रही है। डेको में कार्य कर रहे सभी युवक स्थानीय है और सभी इसे पहले जो निजी ठेका कंपनी थी। उसमें कार्य कर रहे थे। नोकरी के बदले पैसे की कोई बात ही नहीं है। भाजपा सिर्फ बरगलाने का कार्य कर रही है।