गृहवधू हत्याकांड में आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने रानीगंज के चपुई गांव इलाके की रहने वाली एक विवाहिता पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उसकी हत्या करने के मामले मे मृतका के परिजनों की शिकायत के
आधार पर एक आरोपी चंचल रुइदास को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि इस मामले पर मृतका के परिजनों ने आरोपी सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।