आसनसोल नगर निगम ने मनाया इफ्तार पार्टी
आसनसोल । नगर निगम की तरफ से मंगलवार स्टेशन रोड पर स्थित नजरूल मंच में इफ्तार का आयोजन किया गया। मौके पर मेयर विधान उपाध्याय, चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजित घटक, वाशीमुल हक, एमएमआइसी गुरूदास चैटर्जी, दिवेंदु भगत, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद बबिता दास, फनसबी आलिया, रणवीर सिंह, पश्चिम बर्दवान ज़िला टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अफरोज, समाजसेवी सह व्यवसायी फिरोज खान (एफके)सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में रोजेदार उपस्थित थे। सब ने एकसाथ मिलकर रोजा खोला तथा इफ्तार किया। आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वाशीमुल हक ने कहा कि यही आसनसोल तथा पूरे पश्चिम बंगाल की धरोहर है। यहां हर एक इंसान एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुलकर मनाते हैं। निगम सभी धर्म के पर्व में मनुष्य के साथ में रहता है। आसनसोल में सभी धर्म के लोग एक दूसरे के पर्व त्योहार मिल जुलकर मनाते है। यह आसनसोल का मिसाल है।