आसनसोल पतंजलि योग समिति की ओर से एक महीने का सहयोगी योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर किया गया शुरू
आसनसोल । आसनसोल उषाग्राम स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में मंगलवार प्रात:काल आसनसोल पतंजलि योग समिति की ओर से एक सहयोगी योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सत्र शुरु किया गया । जो लगातार एक महीने तक चलेगा। प्रथम दिन शिविर में मुख्य अतिथि स्वरूप बराकर से महेश सिंह (पूर्व पार्षद) तथा योग शिक्षक के रूप में रूपनारायणपुर से जोगिंदर सिंह उपस्थित थे। वहीं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तरफ से सुर्य मंदिर के योगा शिक्षक डॉक्टर रामा रावत को भी सम्मानित किया गया। विदित हो कि विगत कई वर्षो से डॉक्टर रामा रावत द्वारा प्रत्येक दिन योगाभ्यास कराया जाता है। जोगिंदर सिंह ने कई सरल एवं कठिन आसनों का अभ्यास करवाया तथा साथ ही साथ विभिन्न योगासानों के लाभ के विषय में भी विस्तृत रूप से चर्चा की। महेश सिंह ने भी जमकर योग एवं आसन का अभ्यास किया। उन्होंने योग के बारे में अपने अनुभवों को शिविर में उपस्थित सभी लोगों से साझा करते हुए सभी को योग प्राणायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। वहीं शिविर के आयोजक एवं भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) के जिला प्रभारी शंकर प्रसाद ने अपने आसनसोल जिला के सभी प्रभारियों तथा कमेटी के सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हम सब की सामूहिक मेहनत का परिणाम है कि आज आसनसोल राम जानकी मंदिर के प्रांगण में इतना भव्य और शानदार शिविर का आयोजन हो पाया जिसकी प्रतीक्षा असनसोल ही नहीं बल्कि इस से सटे विभिन्न अंचल के योग प्रेमी लम्बे अरसे से कर रहे थे। श्री प्रसाद ने राधेश्याम बेदिया, सत्य प्रकाश पंडित, आशा बर्नवाल, झूमा मंडल, काकोली श्याम, अजय कुमार दे सहित अपने सभी सहयोगी प्रभारीगणों का भी धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि आने वाले दिनों में असनसोल पतंजलि योग समिति की ओर से समाज में योग के प्रचार-प्रसार और जनमानस में योग के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न नये कार्यक्रमों को लाते रहेंगे। इस अवसर पर महेश सिंह ने शंकर प्रसाद को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।