कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक ने किया फ्लैट को सील
आसनसोल । गुरुवार को इंडियन बैंक द्वारा एसबी गोराई रोड पर मेसर्स राजवती एंटरप्राइज की मालकिन के फ्लैट को सील कर दिया गया। बैंक की मुख्य प्रबंधक सुदीपा चौधरी ने जानकारी दी कि बिना चौरसिया ने कुछ साल इंडियन बैंक से 18 लाख का कर्ज लिया था। लेकिन आज तक उसने वह कर्ज नहीं चुकाया। बैंक द्वारा कई बार उन्हें कर्ज़ चुकाने का नोटिस भेजने पर भी जब फ्लैट की मालकिन ने कर्ज नहीं चुकाया तो मजबुरन गुरुवार को पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बैंक ने
फ्लैट को सील कर वहां कुर्की का नोटिस चिपका दिया। फ्लैट को सील करने के समय मजिस्ट्रेट उदय नारायण जाना, साउथ थाना के पुलिस अधिकारी बुद्धदेब गायन, शिउली मंडल, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी, बैंक के कानूनी अधिकारी सुदीप्त बैंक के शाखा प्रमुख सुधांशु तिवारी उपस्थित थे। इतना ही नहीं फ्लैट को सील करने की पूरी प्रक्रिया को बैंक अधिकारियों ने वीडियो ग्राफी करायी। लेकिन पूरी प्रक्रिया के दौरान फ्लैट की मालकिन की तरफ से किसी की मौजूदगी न होने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिली।