रानीगंज में लगाया गया रक्तदान शिविर, 70 युनिट रक्त संग्रह
रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड के रानीगंज क्षेत्र के गीर्जा पाड़ा इलाके में बने सेलिब्रशन हाल में स्थानीय टीएमसी नेता राजु सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर 70 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान रानीगंज टाउन टीएमसी प्रभारी रुपेश यादव, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर,
ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह, आश्रम के स्वामी सहित तमाम विशिष्ट हस्तियां मौजूद थी। रानीगंज टाउन प्रभारी रुपेश यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह महान दान विश्व के सिर्फ 94 देशों में ही किया जाता है जबकि अन्य देशों मे खुन खरीदा और बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीयों के लिए यह गर्व का विषय बताया कि यहां रक्तदान किया जाता है। उन्होंने इस रक्तदान शिविर के आयोजन के
लिए राजु सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर के आयोजकों को खास बधाई दी। दुसरी तरफ 91 नंबर वार्ड के टीएमसी नेता राजु सिंह ने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी के मद्देनजर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही उन्होंने रानीगंज के लोगों से कोरोना काल में रक्त की कमी को पुरा करने के लिए आगे आकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का अनुरोध किया।