रानीगंज के एक बुजुर्ग ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन
रानीगंज । रानीगंज के 70 वर्षीय समाजसेवी सुरेश जयसवाल ने अपने जन्मदिन को एक अनोखे अंदाज में मनाया। उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने घर में ही कई प्रकार के पौधारोपण किया। उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया। सुरेश जयसवाल ने कहा कि वैश्विक गर्मी की समस्या को दूर करने के
लिए सभी लोगों को पौधे लगाने चाहिए । उन्होंने सलाह दी कि पहले अपने ही घर में पौधे लगाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अपने अपने इलाके में पौधारोपण अवश्य करें। तभी आने वाले दिनों में लोगों को ऑक्सीजन मिलेगा वरना ग्लोबल वार्मिंग का खतरा तेज होता जाएगा। उनके परिवार के सदस्यों में पुष्पा जयसवाल, प्रशांत जायसवाल, राशमी जायसवाल, चेतना जयसवाल, ऐश्वर्या जायसवाल सभी ने लगातार पौधारोपण करने एवं पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया।