ईद एवं भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया शरबत वितरण
बर्नपुर । सेल आईएसपी कर्मियों के सामाजिक संस्था अंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ईद के अवसर एवं भीषण गर्मी को देखते हुए स्कोब गेट के पास शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर रमेश कुमार, राजेश कुमार, नीतीश कुमार, अनिल साव, प्रेम शंकर यादव, चंदन सिंह,दिनेश कुमार, रोहन यादव, नीरज कुमार, अंगद , नीरज कुमार, परितोष चौधरी, सुमन कुमार, राज कुमार, निशार,संजीव, ऋतुराज, प्रभात कुमार, राजीव रंजन , समेत सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत शाह एवं सचिव विजय राघव ने बताया की बीते वर्ष सेल आईएसपी के कर्मियों ने एक सामाजिक संस्था अंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया था। जिसका उद्देश्य प्लांट में कार्य करने के साथ साथ अपने समाज के प्रति सामाजिक सेवा का निर्वाह करना है। इसी के तहत संस्था के सैकड़ो सदस्यों की ओर से स्कॉब गेट के पास शनिवार राहगीरों के लिए ठंडा शरबत वितरण किया गया।