रानीगंज श्रीश्री धोली सती दादी प्रचार समिति की ओर से आयोजित किया गया भजन कीर्तन
रानीगंज । रानीगंज श्रीश्री धोली सती दादी प्रचार समिति की निगरानी में बड़ा बाजार हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। भजन गायक दुर्गा पांडे ने धोली सती दादी पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। धोली सती दादी के पदाधिकारी विष्णु श्राफ , मनोज श्राफ ने कहा कि समाज की
कुलदेवी की पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी कुलदेवी काफी जागृत है। भक्तों को विश्वास है कि देवी की आराधना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है एवं दुखों का निवारण होता है।