आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद इन दिनों मंदिरों को लेकर मुहिम छेड़ दी है। रोजाना जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े बरसों पुराने मंदिरों को जीर्णोद्धार करने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में मंगलवार आसनसोल दोमोहानी रेलवे कॉलोनी ऊपर पाड़ा स्थित 64 साल पुराने हनुमान मंदिर का प्रदर्शन करने पहुंचे। इतने जागृत प्रसिद्ध पुराने मंदिर की जर्जर अवस्था देखकर हत प्रत रह गए। उन्होंने तुरंत मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उम्मीद है कि आगामी 72 घंटा के अंदर मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ज्ञात हो कि मंगलवार होने के कारण मंदिर में हनुमानजी की पूजा अर्चना किए। मौके पर मौजूद सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों के बीच प्रसाद के रूप में लड्डू वितरण किया गया। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह इन दिनों मंदिरों को लेकर मुहिम छेड़ दी है। सूचना मिलने पर रोजाना जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े बरसों पुराने मंदिरों को देखने पहुंच रहे हैं और अब तक उन्होंने शिल्पांचल के लगभग 100 से ज्यादा मंदिरों का दौरा कर उसे जीर्णोद्धार करने का संकल्प लिया है। सनद रहे कि कृष्णा प्रसाद सामाजिक कार्यों के साथ धार्मिक क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर मदद के हाथ बढ़ा दिए है।