आसनसोल । भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य कमेटी सदस्य आसनसोल काली पहाड़ी निवासी राहुल सिंह के दादी इनके स्वर्गवास का दुखद समाचार सुनते हैं शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्होंने इस दुख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना किया कि घर में सुख शांति बनी रहे एवं इस दुख की घड़ी में ईश्वर सबको साहस प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हृदय को अत्यंत पीड़ा देने वाले इस दुख की घड़ी में ईश्वर से नम्र प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत को परम शक्ति और मोक्ष प्राप्त हो तथा उनके स्नेहीजन इस कठिन परिस्थिति में साहस और संयम प्राप्त करे।