सालानपुर ब्लॉक के 11 पंचायतों में 176 भूमिहीनों को पट्टे के कागजात सौंपा
बाराबनी । बाराबनी विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक के 11 पंचायतों में 176 भूमिहीनों को पट्टे के कागजात सौंपा। साथ ही सालानपुर बीडीओ अदिति बसु, ज्वाइंट बीडीओ श्रेया नाग, बीएलआरओ अनुराधा भट्टाचार्य सहित कई अन्य मौजूद रहे। साथ ही विधायक व मेयर बिधान उपाध्याय ने इस दिन बीडीओ कार्यालय के पास एक कांफ्रेंस हॉल का उदघाटन किया। साथ ही सात पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए बैटरी तिपहिया वाहन उपलब्ध कराई गई। साथ ही दो ढलाई सड़कें पक्की करने के कार्य का शिलान्यास किया गया। डेंडुआ पंचायत अंतर्गत लेफ्ट बैंक रोड के सामने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा फूड स्टॉल का उदघाटन किया गया। 11 पंचायतों में अच्छा करने वालों को पुरस्कार दिया गया। इस संदर्भ में बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सबका ख्याल है, 2011 से पहले लोग पट्टे के कागज लेने के लिए परेशान रहते थे, लेकिन अब दुआरे सरकार पर आवेदन करते ही पट्टा मिल जाता है। अब ज्यादातर लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं के तहत सरकारी लाभ मिल रहा है। यह सरकार विकास के अलावा कुछ नहीं जानती है।