एआईएमआईएम ने मनाया ईद मिलन समारोह

आसनसोल । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) के पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की ओर से बुधवार की शाम आसनसोल के रेलपार स्थित बाबू तलाब इलाका में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पश्चिम बर्दवान अध्यक्ष दानिश अजीज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ईद मिलन समारोह में एआईएमआईएम के उपाध्यक्ष एजाज अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष नदीम अख्तर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज, नॉर्थ ब्लॉक यूथ कन्वेनर मोहम्मद शाहिद मनसूर सहित सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित थे।