राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ ने शरबत सेवा का किया आयोजन
आसनसोल । शिल्पांचल में बीते कुछ दिनों से लगातार पर रही गर्मी को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से समय-समय पर ठंडा शरबत और पानी पिलाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार आसनसोल के राहा लेन मोड़ इलाके में राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की ओर से शरबत सेवा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जीटी रोड से आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। मौके पर लगभग ढाई हजार लोगों को इस तपती गर्मी में ठंडा शरबत पिलाया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष दीपक दीवान, सचिव छाएस चौहान, कोषाध्यक्ष रौनक जालान, पंकज संतोरिया, श्रवण मखरिया, ब्रजकिशोर, शुभम मुकीम सहित राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। यह पहला मौका नहीं है जब इस संगठन की तरफ से इस तरह का कोई सामाजिक कार्य किया गया हो। समय-समय पर राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की तरफ से इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं। गर्मी के मौसम में शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया। वहीं अन्य समय भी इस संगठन की तरफ से ऐसे कई कार्य किए जाते हैं जिससे समाज के व्यापक वर्ग के लोगों को राहत मिल सके। उनका फायदा हो संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनके संगठन का एकमात्र उद्देश्य है। मानव सेवा और इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हैं वह समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों को करते है।