कॉलेज रोड के काली मंदिर श्मशान घाट की जमीन को लेकर विवाद
1 min read
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 72 स्थित कॉलेज रोड के काली मंदिर श्मशान घाट की जमीन को लेकर विवाद। समाचार सूत्रों के अनुसार कुल्टी सेलग्रोथ वर्क्स फैक्ट्री के सीजीएम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा किया और जमीन के संबंध में उन्होंने कहा कि यह जमीन सेलग्रोथ वर्क्स फैक्ट्री की है और उस जमीन पर कब्जे को लेकर थाना में शिकायत की गई है। 7 दिन के अंदर नोटिस दिया जाएगा। अगर तब तक जमीन खाली नहीं की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्र के पार्षद चैतन्य माजी ने कहा कि इस क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ है, यह 100-150 साल से हिंदुओं का श्मशान घाट है। यह भूमि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के अधीन है। अब इस क्षेत्र में बसावट होने के कारण इस श्मशान घाट का उपयोग नहीं होता यहां भोलानाथ मंदिर का निर्माण चल रहा है। वर्तमान में समिति आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसलिए काम रुका हुआ है। आने वाले दिनों में इस मंदिर का काम पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही समिति द्वारा तालाब का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है। हम अन्याय को रोकना जानते है। यह भूमि किसी सेल ग्रोथ वर्क्स कंपनी की नहीं है।