पशु तस्करी मामले में शेख अब्दुल लतीफ आसनसोल सीबीआई कोर्ट में हुआ पेश
आसनसोल । पशु तस्करी मामले में शेख अब्दुल लतीफ गुरुवार सुबह आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ। अभी गर्मी के लिए मॉर्निंग सेशन चल रहा है। लिहाजा गुरुवार सुबह अब्दुल लतीफ कोर्ट में पेश हुआ। चेहरे पर काला नकाब, काली टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाए लतीफ ने सबका ध्यान हटाते हुए कोर्ट में प्रवेश किया। सीबीआई और जज के आने से पहले, लतीफ व्यावहारिक रूप से अदालत कक्ष में छिपा हुआ था। लतीफ के वकील शेखर कुंडू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लतीफ आसनसोल की सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि लतीफ को जांच के लिए पूरा सहयोग करना चाहिए। इस दिन जज राजेश चक्रवर्ती की बेंच सीबीआई के वकील राकेश कुमार लतीफ को अपनी हिरासत में लेना चाहती है। वहीं लतीफ के वकील शेखर कुंडू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब लतीफ के खिलाफ कोई बड़ा फैसला नहीं लिया जा सकता है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लतीफ खुद कोर्ट में पेश हुए थे. जो समर्पण का एक रूप है। इस दिन दोनों पक्षों के सवालों का जवाब देने के बाद जज ने लतीफ को 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी। पासपोर्ट जमा करने के साथ ही उन्हें हर तीन दिन में सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था। यह भी कहा है कि इस बार लतीफ किसी भी तरह से किसी आपराधिक कारोबार में शामिल न हो। लतीफ को 6 मई को आसनसोल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।