बर्नपुर में गुरुद्वारा और सिख संगत का विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ बर्नपुर सिख संगत का विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच दोनों पक्षों की ओर से एक- दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं। वहीं अब बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बर्नपुर गुरुद्वारा ग्राउंड पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए हीरापुर थाना पुलिस से लिखित शिकायत की है। शुक्रवार की देर शाम बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने इसकी लिखित शिकायत हीरापुर थाना में जमा की। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू ने बताया कि कुछ अपराधिक छवि के लोग हैं, जिन पर कोर्ट में कई गंभीर मामले में सुनवाई चल रही है। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये। दूसरी तरफ सुरेंद्र सिंह अत्तू द्वारा लगाये गये आरोपों का पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह ने कराया जवाब है। चरणजीत सिंह ने कहा कि बीते 26 मार्च को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ था। जिसमें जसवंत सिंह भारी मतों से जीतकर प्रधान बने हैं। इसके बावजूद कानूनी अचड़न खड़ाकर सुरेंद्र सिंह अत्तू ने उन्हें सत्ता नहीं सौंपी है। वहीं नवनिर्वाचित प्रधान जसवंत सिंह ने भी सुरेंद्र सिंह अत्तू पर कई आरोप लगाये हैं।