अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है। आचार्य महाश्रमण
30 अप्रैल
श्रम करो पर निष्पत्तिपकर श्रम करो। लक्ष्यहीन व अल्पफलप्रद श्रम से क्या लाभ ?