पुतुल नाच के बहाने मानसिक रोग की जागरूकता लोगों तक फैलाने का चलाया गया अभियान
आसनसोल । आसनसोल के दिलदार नगर स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को मानसिक रोग के बारे में कठपुतली नाच का आयोजन कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस संदर्भ में अग्रगामी पुतुल टीम के पिजुष कांति गिरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से आसनसोल नगर निगम और इस जिला के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मानसिक रोग कई प्रकार के होते है। जब कोई समाज से कटा हुआ रहता है या फिर घुल मिल नहीं पाता तो इस बात की प्रबल संभावना है। उसे मानसिक रोग है। इसका इलाज भी है । इसके बारे में लोगों को बताने के लिए कठपुतली नाच का सहारा लिया गया है। ताकि लोग इसे देखने के बहाने आएं और इस बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त करें । उन्होंने बताया कि एक टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया है। यह नंबर है 14416 इसपर फोन करके कोई भी अपनी भाषा में मानसिक रोग को लेकर विशेषज्ञों की सलाह ले सकता है।