14 मई को आसनसोल में सिख महिला सम्मेलन का आयोजन
रानीगंज । आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से रानीगंज में बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर विभिन्न गुरुद्वारा के प्रतिनिधि एवं सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पहली बार सिख महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन आने वाली 14 मई को आसनसोल के रविंद्र भवन में होगा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है सिख समाज के परिवारिक विवादों को किस तरह से सिख महिलाएं अपने हिसाब से उनको सुलझा सकें या परिवारिक खास करके सास और बहू में किस तरह का सामंजस्य एवं सामाजिक प्यार बना रहें। इस पर चर्चा की जाएगी एवं काउंसलिंग भी की जाएगी, इसके लिए पंजाब से उच्च कोटि की सिख महिला प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। यह कार्यक्रम कोलकाता से लेकर पटना साहिब तक के सभी सिख संगतों के सहयोग से हो रहा है। इस कार्यक्रम में डॉ. भूपेंद्र कौर जानी-मानी चिकित्सक एवं समाजसेवी, प्रिंसिपल प्रभजोत कौर गवर्मेंट महिला कॉलेज लुधियाना, गुरमत कॉलेज पटियाला , डॉक्टर प्रभजोत कौर हेड ऑफ पंजाबी डिपार्टमेंट गर्ल्स कॉलेज लुधियाना, जगमोहन सिंह समाजसेवी, सिख इतिहासकार कोलकाता ,धर्म प्रचार कमेटी जमशेदपुर मुख्य तौर पर पहुंच रहे है। यह सभी शख्सियत यहां की महिला को शिक्षित करेंगे। हमे अपने समाज में हो रहे पति पत्नी में डीवोस को कम करे, विभिन्न तरह से हमलोग सीखी स्वरूप में रहकर अपने परिवार को किस तरह से ठीक ठाक रखना है। अपनी बेटी को क्या ज्ञान देना है। कैसे बात करनी है, बेटों से कैसे बात करनी है एवं उनको काउंसलिंग कैसे करनी है। हमें सास बहू एवं पूरे परिवार के लोगों को इस तरह से आपस में प्यार में रहना है। इस पर भी चर्चाएं होंगी। सभी को जानकारी दी जाएगी। आए हुए सभी महिलाओं के लिए गुरुद्वारा प्रांगण में लंगर का भी आयोजन किया गया। सुरजीत सिंह मक्कड़, तरसेम सिंह, हरजीत सिंह बग्गा, महेंद्र सिंह सलूजा, मनजीत सिंह (निरसा), रंजीत सिंह डोल, बलजीत सिंह, राम सिंह, गुरनाम सिंह, सुखविंदर सिंह, राकेश सिंह खनूजा, अमरजीत सिंह, अजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।