मजदूरों के बिना हम जीवन के प्रगति की कामना भी नहीं कर सकते – कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । मजदूरों के नाम समर्पित यह दिन 1 मई है। मजदूर दिवस को लेबर डे, श्रमिक दिवस या मई डे के नाम से भी जाना जाता है। श्रमिकों के सम्मान के साथ ही मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से भी इस दिन को मनाते हैं, ताकि मजदूरों की स्थिति समाज में मजबूत हो सके। मजदूर किसी भी देश के विकास के लिए अहम भूमिका में होते हैं। उक्त बातें शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद ने कही। उन्होंने सोमवार मजदूर दिवस दोमोहनी रेलवे कॉलोनी उपर पाड़ा स्थित शिव मंदिर पुनर्निर्माण में लगे भाइयों और माताओं के साथ मनाया। उन्होंने सभी मजदूरों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आप हैं तभी हमारा शहर, देश, पूरा विश्व विकास की ओर अग्रसर है। आप सब के बिना हम जीवन के प्रगति की कामना भी नहीं कर सकते है।