शोकाकुल परिवार से मिले विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, बंधाया ढांढस
रानीगंज । विगत दिनों आसनसोल नगर निगम स्थित रानीगंज के 33 नंबर वार्ड भाजपा के कन्वेनर स्व. राजेश साव के क्रूर हत्या से गमगीन परिवार से मिलने शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद उनके घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बांधते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज उनके साथ है। इस क्रूर हत्या से स्तब्ध हुए कृष्णा प्रसाद। उन्होंने सोमवार शोकाकुल परिवार से मिलकर उनके दुख में शामिल हुए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि शिल्पांचल में लगातार हो रही हत्याओं पर अंकुश लगाएं और किसी का भी घर उजड़ने से बचाएं। उन्होंने कहा कि एक हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया। एक बूढ़ी मां के आंसू सूख गए, एक पत्नी ने अपना सब कुछ खो दिया, बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया। इस परिस्थिति में वह उनके परिवार के साथ हमेशा सहयोग मदद के लिए तत्पर रहेंगे।