बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में अवैध तरीका से हुए चुनाव पर कार्रवाई की मांग
आसनसोल। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तरफ से मंगलवार एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए हाल ही में हुए चुनाव को लेकर अपनी आपत्ति जताई। कमेटी के प्रवक्ता परमजीत सिंह ने कहा कि बीते 24 मार्च को आसनसोल के लोअर डिवीजन अदालत द्वारा बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेकर यथास्थिति बरकरार रखने को कहा गया था। लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि 26 मार्च को गुरुद्वारा मैदान में चुनाव करवाया गया जो कि पूरी तरह से अवैध है। उन्होंने बताया कि 25 तारीख को ही आसनसोल दुर्गपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर, जिला शासक, हीरापुर थाना के प्रभारी सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि अदालत द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया गया है। इसके बावजूद प्रशासन की उपस्थिति में 26 तारीख को चुनाव हुआ। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अदालत के आदेश का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि एसडीओ को इस बारे में ज्ञापन सौंपा गया और उनसे यह अनुरोध किया गया कि वह इस चीज को देखें कैसे अदालत के आदेश का उल्लंघन करके वहां पर चुनाव संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने गैर कानूनी तरीके से चुनाव संपन्न करवाया। वह अपने बाहुबल का प्रयोग करके दिन प्रतिदिन विभिन्न अवैध काम कर रहे हैं। लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं है। मौके पर महासचिव सुरेंद्र सिंह अतू, सुरजीत सिंह, मंजीत सिंह, नारायण सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।