सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीब दुकानदारों के साथ अन्याय और अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सदैव खड़ी रहेगी – प्रसेनजीत पोईतांडी
आसनसोल । जुल्म की दास्तान का नायाब नमूना आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों आसनसोल बीएनआर मोड़ के संलग्न फुटपाथ पर गरीब दुकानदारों पर बुलडोजर चला कर उनके जीविका के साधन को कुचल दिया गया। असहाय लाचार बेबस गरीब दुकानदारों के रोजी रोटी के समर्थन में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से मंगलवार आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय को एक स्मारक लिपि पेश कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई। पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने स्पष्ट शब्दों में कहा यदि फुटपाथ पर गरीब दुकानदारों के साथ नाजायज तरीके से नगर निगम पेश आती है तो कांग्रेस पार्टी अपने आंदोलन को और प्रखर कर हर तरह के राजनीतिक हथकंडे अपनाने से परहेज नहीं करेगी। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रसेनजीत पोइतुंडी ने कहा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीब दुकानदारों के साथ अन्याय और अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सदैव खड़ी रहेगी। आसनसोल साउथ कांग्रेस के अध्यक्ष शाह आलम ने कहा गरीबों पर होने वाले हर जुल्म के खिलाफ आसनसोल साउथ कांग्रेस खड़ी थी, खड़ी है और आगे भी हर तरह की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने तल्ख अंदाज में कहा कि आसनसोल नगर निगम चमड़े का मकान बनाकर कुत्ते को दरबान रख दिया। वह दरबार एक-एक कर सारे मकान को नोच कर खा रहा है। आसनसोल को सजाने का काम बखूबी किया जाए पर गरीबों के पेट पर लात मारकर नहीं। इस अवसर पर चंडीदास चटर्जी, अधिवक्ता एजाज अहमद, जमुरिया ब्लॉक 1 कांग्रेस के अध्यक्ष परितोष बाउरी, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मेघना मन्ना, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सदस्य शशि भूषण दुबे, जिला कांग्रेस के सचिव सोमनाथ चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे।