शिल्पांचल के गुरुजनों को श्रीश्री 24 घंटा अखंड हरिनाम संकीर्तन और जागरण का आमंत्रण कार्ड देकर आशीर्वाद लिया कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । विश्व शांति व कल्याण हेतु और सुख शांति के लिए शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से दोमोहानी रेलवे कॉलोनी उपर पाड़ा शिव मंदिर में श्रीश्री 24 घंटा अखंड हरिनाम संकीर्तन और जागरण का आयोजन आगामी 5 और 6 मई को आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर कृष्णा प्रसाद ने मंगलवार आमंत्रण कार्ड खुद आसनसोल के विशिष्ट गुरुजनों को उनके संस्थान में देकर कार्यक्रम में आने का अनुरोध कर आशीर्वाद लिया। वहीं सभी जगहों के मंदिर में पूजा अर्चना किए। उन्होंने सर्वप्रथम जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर पहुंचे। मंदिर में सभी देवी देवताओं को सर झुकाकर आशीर्वाद लिया। मौके पर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, डॉ. जेके सिंह को आमंत्रण कार्ड देकर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमातमानंद जी महाराज को आमंत्रण कार्ड देकर उनका स्नेह भरा आशीर्वाद लिया। वहीं गरुई गांव स्थित इस्कॉन मंदिर मंदिर पहुंचे। इस्कॉन मंदिर में बड़े भव्यता के साथ पूजा और आरती किया। इस्कॉन मंदिर के नित्यानंद दास महाराज सहित उनके पूरे टीम को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिए। इसके अलावा शिल्पांचल के सैकड़ों गण्यमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण कार्ड देकर सभी का आशीर्वाद लिए एवं कार्यक्रम में आने का आग्रह किया। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में बनारस और देवघर से पुरोहित आ रहे है। आगामी 5 तारीख को सुबह 6 बजे कल्ला प्रभु छठ घाट से गाजा बजे, झांकी, आदिवासी नृत्य के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में पांडवेश्वर से लेकर चितरंजन तक के श्रद्धालु शामिल होंगे। शिव मंदिर में जल अर्पण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विश्व शांति व कल्याण और सुख शांति के लिए श्रीश्री 24 घंटा अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ (24 घंटा व्यापी) 5 मई से शुरू होगा। दूसरे दिन 6 मई को अष्टयाम संकीर्तन का समापन पूर्णाहुति व हवन के साथ संपन्न होगा। वहीं संध्या के समय इस्कॉन मंदिर के भजन मंडली के द्वारा प्रभु के इच्छा तक जागरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण और भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।