फूटपाट पर लगाए दुकानदारों को व्यवस्थित कर फुटपाट के हाकरो को जिस प्रकार से लिस्ट बनाया गया, उसमे बहुत से है फर्जी
1 min read
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम की तरफ से फूट फुटपाथी हाकरों को व्यवस्थित तरीके से बैठाने की कोशिश की जा रही है। ताकि आसनसोल के फुटपाथ पर जाम न लगे और इनकी रोजी-रोटी पर भी असर न पड़े। इसे लेकर कई बार आसनसोल नगर निगम की तरफ से अभियान भी चलाए गए हैं। इस संदर्भ में आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने बताया कि 2014 से लेकर 2016 तक एक कमेटी ने आसनसोल में कौन सही हाकर हैं सभी को चिन्हित करने का काम किया था। अब जबकि आसनसोल नगर निगम द्वारा फुटपाथ पर बैठने वाले हाकरों को एक सिस्टम में लाने की बात कही जा रही है तो उस कमेटी जिसकी वह भी एक हिस्सा थे। उसके द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर और वर्तमान में जो सही मायनों में हाकर हैं। उनकी सहायता से आसनसोल नगर निगम को एक सूची तैयार करनी होगी और उनको हाकर के रूप में मान्यता देकर व्यापार करने की अनुमति देनी होगी। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि जो फूटपथी हाकर नहीं है। वह भी खुद को हाकर बता रहे हैं। इस चीज पर रोक लगाने के लिए हाकरों को लेकर ही एक कमेटी बनाने की आवश्यकता है जिसके साथ मिलकर आसनसोल नगर निगम हटन रोड से लेकर राहा लेन तक इनके बैठने के लिए एक सिस्टम बनाएगी जिससे कि फुटपाथ पर भी अतिक्रमण न हो और इनके व्यवसाय पर भी असर न पड़े।