दो एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित 3-टियर कोच का विस्तार
आसनसोल । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए, रेलवे ने 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में अस्थायी आधार पर एक अतिरिक्त वातानुकूलित-3 टियर कोच बढ़ाने का फैसला किया है, जो बीकानेर से दिनांक 04.05.2023 से 25.05.2023 तक (नामांकित दिनों पर) प्रस्थान करेगा और कोलकाता से दिनांक 05.05.2023 से 26.05.2023 (नामित दिनों पर) तक प्रस्थान करेगा । इसके साथ ही 19608/19607 मदार जंक्शन-कोलकाता-मदर जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी अस्थायी आधार पर एक अतिरिक्त वातानुकूलित-3 टियर कोच बढ़ाने का फैसला किया है जो दिनांक 01.05.2023 से 29.05.2023 तक मदार जंक्शन से (नामांकित दिनों पर) और दिनांक 04.05.2023 से 01.06.2023 तक (नामांकित दिनों पर) कोलकाता से प्रस्थान करेगी।