पुरी-पटना-पुरी स्पेशल के परिचालन का विस्तार
आसनसोल । यात्रियों की सुविधा के लिए, पुरी और पटना के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनें मौजूदा स्टॉपेज, निर्धारित दिनों और समय के साथ आठ (08) और फेरे जारी रखेगी। 08439 पुरी-पटना स्पेशल दिनांक 06.05.2023 से 24.06.2023 (08 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी और 08440 पटना-पुरी स्पेशल दिनांक 07.05.2023 से 25.06.2023 (08 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी। ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे (कोच) होंगे।