हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के टीकाकरण का लगाया गया शिविर
बर्नपुर । पश्चिम बर्दवान जिला से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिये कुछ दिन पहले ही प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। शनिवार को त्रिवेणी मोड़ स्थित संप्रीति भवन में इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के टीकाकरण का शिविर लगाया गया।तृणमूल माइनोरिटी सेल के जिला अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अफरोज ने बताया कि इस वर्ष भी हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए नियमों के तहत मैनिजाईटिस तथा खसरा का टीका दिया जा रहा है। इस शिविर में 230 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। मौके पर उपमेयर वशीमूल हक, सीएमओएच डॉ. एसके एमडी यूनूस, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार सहित अन्य मौजूद थे।